भारतीय सेनाओं में महिलाओं का दबदबा बढ़ने से मिलिट्री पुलिस ने भी महिलाओं को शामिल करने की एक योजना को अंतिम रूप दे दिया है. यह कदम पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती होने वाली महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन लेने का विकल्प दिया जाएगा. मोदी ने इस कदम को भारत की बहादुर बेटियों के लिए एक उपहार बताया था. इस पर जानकारी दे रहे हैं देखिए आजतक संवाददाता मंजीत सिंह नेगी की रिपोर्ट.