सेना ने कश्मीर में आतंकियों को ऑल आउट करने का सुरक्षा बलों का बड़ा प्लान तैयार किया है. सुरक्षा बलों ने कश्मीर में आतंकियों के सफाये के लिए बनाई जिलेवार लिस्ट. इसमें लश्कर ए तैय्यबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन और अल बद्र के 258 आतंकियों के नाम हैं. ये लिस्ट 13 जिलों की है. इसके मुताबिक यहां 130 लोकल आतंकी हैं जबकी 128 विदेश हैं.