सीमा पर सीनाजोरी अब चीन को महंगी पड़ने वाली है. वो बातों-बातों में बहकाता रहा. सामने दो कदम पीछे हटाता रहा, लेकिन पीठ पीछे साजिश रचता रहा. उसकी साजिश की वजह से भारत के एक अफसर 20 बहादुर सैनिक शहीद भी हुए लेकिन भारत ने पलटवार किया और उसके 43 सैनिकों को ढेर कर दिया. इनमें चीन का एक कमांडिग अफसर भी शामिल था.