भारतीय सेना ने घुसपैठियों को पाकिस्तानी मदद का खुलासा करने वाला वीडियो जारी किया है. अगस्त के पहले हफ्ते में 4 से 5 आतंकी तब मारे गए थे, जब वो भारत में घुसपैठ की कोशिशें कर रहे थे, इन्हें पाकिस्तानी सेना की BAT मदद कर रही थी. इससे पहले भी सेना ने कई बार पाकिस्तान की तरफ से की गई इस तरह की कई कोशिशों को नाकाम किया है, लेकिन पाकिस्तान इस तरह की हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. साथ ही इस मुद्दे पर वह साफ मुकर भी जाता है, लेकिन अब सबूत के तौर पर इस वीडियो के सामने आने पर उसके इरादे एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब होंगे.
Indian Army foiled the infiltration bid by the Border Action Team (BAT) of Pakistan along the LoC killing four to five intruders in the first week of August. Indian Army has also released a video in this connection. Notably, Indian Army has been receiving regular inputs that Pakistan has been attempting to push in infiltrators after the abrogation of Article 370 in Jammu and Kashmir and took action accordingly. Watch this video for more details.