सियाचिन का नाम सुनकर ही बदन में सिहरन सी दौड़ जाती है. फरवरी की उन कड़वी यादों को भला कौन भुला सकता है जब भारतीय सेना के 10 जवान बर्फीले तूफान में दबकर शहीद हो गए थे. लांसनायक हनुमंतप्पा ने तो कई दिनों तक मौत को छकाया भी लेकिन अंत में वो भी उसकी आगोश में आ ही गए. अब सियाचिन में फिर भारतीय सेना का एक पोर्टर 130 फीट गहरी खाई में समा गया. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट