12वें आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मुंबई में सोमवार को 'क्रिकेट के महासमर' के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल चुना गया. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम की घोषणा की. टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है. दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है. बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि बड़े मैचों में विकेटकीपिंग के अनुभव के कारण कार्तिक को चुना गया. विश्व कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन खिलाड़ियों के नाम जारी किए, जिन्हें वर्ल्ड कप का टिकट मिला है.
Indian team for ICC Cricket World Cup 2019 has been announced by MSK Prasad led selection committee on Monday. a 15-member India squad led by Virat Kohli for the quadrennial tournament in England and Wales, starting May 30. India have chosen to go in with experience over x factor players as Dinesh Karthik makes the cut ahead of Rishabh Pant. Meanwhile, Ambati Rayudu has also been dropped with Vijay Shankar being marked as the batsman for No. 4 spot.