भारत और चीन के बीच इस वक्त तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच खबर आ रही है कि लेह में जबरदस्त हलचल दिख रही है. खबर है कि लद्दाख में वायुसेना के फाइटर जेट लड़ाकू विमान गश्त लगा रहे हैं. वायुसेना के हेलीकॉप्टर को गश्त करते हुए भी देखा गया है. हेलीक़ाप्टर से जवानों और सामानों को लद्दाख भेजा जा रहा है. खबर है कि एयरफोर्स ने मिराज 2000 विमानों की भी लद्दाख क्षेत्र मे तैनात किया है. सुखोई 30 एस की भी ऐसी जगह तैनाती की गई है जहां से एलएसी पर नजर रखी जा सके. देखें ये रिपोर्ट.
Amid the India China tension, Indian fighter jets and helicopters were seen flying over ladakh. The fighter jets and helicopters are patrolling around the LAC. Watch the video.