शुक्रवार शाम 4 बजे रेल मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा-1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. सामाजिक दूरी, स्वच्छता और स्क्रीनिंग प्रोटोकॉल पर पर रेलवे ने विशेष ख्याल रखा है. राज्यों के सरकार के साथ मिलकर स्पेशल ट्रेन चलाई गई. 1 मई को केवल 4 ट्रेनें चली थी और 4000 यात्रियों को घर पहुंचाया गया था. लेकिन अब 2600 से ज्यादा ट्रेनों से 26 लाख से ज्यादा यात्री यात्रा कर चुके हैं. 80 फीसदी श्रमिक ट्रेनें बिहार और यूपी गईं. देखें वीडियो.