भारत माता की जय जयकार के बीच एलएसी पर हिंदुस्तान की ताकत जमीन से आसमान तक हर जगह दिखी. स्पेशल फोर्स के पैरा कमांडोज ने चौदह हजार फीट की ऊंचाई से छलांग भरी. वो छलांग ऐसी जगह पर भरी गई कि एलएसी के पार वाली चीनी सेना देख रही होगी. वही हिंदुस्तान की ताकत टी-90 और टी-72 टैंकों से भी दिखा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के आगे हमारे जवानों ने ऐसा समा बांधा कि शूरवीरता की नई दास्तान बन गई. देखें वीडियो.