चुरमुरा गढ़ी में देश की पहली हाथी सेंचुरी बनी है. वाइल्ड लाइफ एसओएस नाम की एक संस्था यहां ऐसे हाथियों को नई जिंदगी देती है, जो या तो जख्मी हैं या अपने मालिकों के जुल्म का शिकार हैं. संस्था से बीजेपी सांसद मेनका गांधी भी जुड़ चुकी हैं.