कोरोना वायरस दुनिया से छिपाने के मामले में दुनिया में अलग थलग चल रहे चीन की नई हिमाकत सामने आई है. पिछले हफ्ते चीनी हेलीकॉप्टर लद्दाख सेक्टर में भारतीय सीमा एककदम करीब पहुंच गए. चीन की मंशा क्या थी ये तो पता नहीं लेकिन चीनी फौजी हेलिकॉप्टरों की हिमाकत का जवाब देते हुए तुरंत करीबी एयरबेस से भारतीय लड़ाकू विमान वहां पहुंच गए. जिसे देखकर चीनी सैनिकों की हिम्मत नहीं हुई भारतीय वायु सीमा लांघने की.