कुलभूषण जाधव मामले में भारत को बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है. नीदरलैंड के हेग स्थित इंटरनेशल कोर्ट ने जाधव को फांसी पर अंतरिम रोक लगा दी है. भारत ने पाकिस्तानी की सैन्य अदालत के इस फैसले के खिलाफ इस अदालत में 8 मई को अपील की थी.
कोर्ट के फैसले के बाद वैश्किव मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान की किरकिरी हो गई है. भारत की ओर से इंटरनेशल कोर्ट में दायर अपील में कहा गया है कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया और ना ही उन्हें भारत के उच्चायोग अधिकारियों से मिलने की इजाजत दी गई.