योग आध्यात्म है. अनुशासन है. विज्ञान है. मन, मस्तिष्क और शरीर का सामंजस्य है. योग की जड़ें हमारी प्राचीन परंपरा और संस्कृति में हैं और आज केवल हम भारतीय इस बात को नहीं मानते, बल्कि पूरी दुनिया मानती है. अब से ठीक पांचवें दिन यानी 21 जून को होने वाले योग दिवस (International Yoga Day) के वैश्विक उत्सव में शामिल होने के लिए सभी उत्साहित हैं. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र योगी की अगुवाई में भारत ने ही योग दिवस मनाने का प्रस्ताव दिया था. तबसे लेकर अबतक पीएम मोदी खुद लगातार योग दिवस का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. देखिए हमारी खास रिपोर्ट.
Every 21st June International Yoga Day is celebrated worldwide. every city in our country is getting prepared for the day. International Yoga Day is celebrated to spread the message of healthy world. International Yoga Day declared as International Day of Yoga in the United Nations General Assembly on December 11, 2014, based on idea of Prime Minister Narendra Modi. Even PM Modi continuously making effort to popularize Yoga ahead of International Yoga Day. Watch our special report.