aajtak.in ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से लगभग सभी ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से बात की. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि गांधी का आर्थिक मॉडल ही इस देश के लिए सही है. जब देश आजाद हुआ तो पत्रकारों ने गांधी से पूछा कि क्या आप भारत को ब्रिटेन जैसा बनाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा था-ब्रिटेन भोग भूमि है. भारत कर्म भूमि है. ब्रिटेन ने अपने भोग के लिए दुनियां के कई देशों को अपना गुलाम बनाया. हम ऐसा कतई नहीं करेंगे.
Deputy Chairman of Rajya Sabha Harivansh claims Gandhian economic model is best for country