सेक्स सीडी को लेकर आप मंत्री संदीप कुमार की कुर्सी छीन गई है. इस मामले पर आजतक ने संदीप कुमार के करीबी और इलेक्शन के वक्त उनके कैंपेन मैनेजर रहे लोकेंद्र राणा से बातचीत की. राणा ने बताया कि ये सीडी फर्जी नहीं है. संदीप की करतूत से पूरा देश शर्मसार हुआ है. उन्होंने महिलाओं का कभी सम्मान नहीं किया.