आईएनएक्स मीडिया मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक विद्वेष का मामला है. उन्होंने कहा, ‘मेरी तलाशी चार बार ली गई और 20 से अधिक समन पर हाजिर हुआ. हर सत्र कम से कम 10 से 12 घंटे का था. 12 दिनों तक सीबीआई का मेहमान बना रहा. फिर भी उस घटना में कोई चार्जशीट नहीं है, जो 2008 में घटी और उसमें 2017 में एफआईआर दर्ज की गई. कोई मामला नहीं है.’ वीडियो देखें.
On the arrest of senior Congress leader P Chidambaram in INX Media case, his son Karti Chidambaram on Wednesday said that it is a case of complete political vendetta. He said that I have been raided 4 times. Appeared for over 20 summons. Each session for a minimum of 10 to 12 hours. Been a guest of the CBI for 12 days. There is still no chargesheet for alleged events which apparently took place in 2008 and a FIR in 2017. There is no case. Watch the video.