पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को शुक्रवार को कोर्ट से एक और झटका लगा है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ में बंद पी चिदंबरम की सरेंडर याचिका को खारिज कर दिया है. पी चिदंबरम ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने सरेंडर करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई थी. आपको बता दें कि इस अर्जी के खारिज होने का मतलब यह कि चिदंबरम को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा, जब तक की उन्हें जमानत नहीं मिल जाती. आजतक संवाददाता पूनम शर्मा की ये रिपोर्ट देखिए.