आईएनएक्स मीडिया मामले में एक हफ्ते से तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आज भी दिल्ली हाईकोर्ट से किसी तरह की राहत नहीं मिल पाई है. दरअसल पी चिदंबरम ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसमें उन्होंने जमानत के अलावा न्यायिक हिरासत में भेजने के निचले अदालत के उस फैसले को भी चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि उनको बेवजह जेल भेजा गया है. उसकी जरूरत नहीं थी. इस पर कोर्ट ने कहा कि आप बहुत लेट आए हैं आपने इस याचिका को लगाने में इतना वक्त क्यों लिया? हालांकि, तमाम दलीलों के बीच चिदंबरम के वकीलों ने न्यायिक हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका को वापस ले लिया. लेकिन उनकी रेगुलर बेल की याचिका पर कोर्ट 23 सिंतबर को सुनवाई करेगा. साथ ही चिदंबरम को घर का खाना मुहैया कराने की भी नहीं इजाजत मिली. आजतक संवाददाता पूनम शर्मा की ये रिपोर्ट देखिए.