आईएसआईएस काफी लंब वक्त से हिंदुस्तान और आसपास के मुल्कों को मिलाकर इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान बनाने की फिराक में है. इसी ख्वाब में आईएसआईएस के गुर्गों ने हिंदुस्तान में इसकी शुरुआत भी की, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता ने उसके नापाक ख्वाब को तोड़ दिया.
पहले मध्य प्रदेश में ट्रेन ब्लास्ट, फिर अलग-अलग राज्यों से ISIS के गुर्गों की गिरफ्तारी और सैफुल्लाह नाम के आतंकी का लखनऊ में एनकाउंटर आईएसआईएस के इसी प्लान का सबूत है. इस प्लान का नाम 'द इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान' है.