14 साल बाद इजराइल के पीएम आज से 6 दिन के भारत दौरे पर. पीएम मोदी खुद नेतन्याहू के स्वागत के लिए जाएंगे एयरपोर्ट. हाइफा जंग के शहीदों के नाम होगा तीन मूर्ति चौक का नाम. हाइफा में इजराइली सैनिकों के साथ लड़ी थी मैसूर के राजा की सेना. 16 जनवरी को ताजमहल देखने आगरा जाएंगे पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, सीएम योगी करेंगे स्वागत, 17 जनवरी को अहमदाबाद और फिर मुंबई भी जाएंगे इजराइली पीएम.