चांद पर भारत की पहुंच का ऐतिहासिक पल महज कुछ घंटे दूर है. पूरा देश सांसे थामे उस पल का इंतजार कर रहा है. वैज्ञानिकों की धड़कनें बढ़ रही हैं कि कब चांद पर दस्तक देगा हिंदुस्तानी चंद्रयान? कब चांद पर उतरेगा विक्रम लैंडर? लेकिन उससे पहले आजतक आपको धरती से लेकर चांद की जमीन छूने तक के चांद्रयान-2 के सफर के बारे में बताएगा. वीडियो देखें.
The historical moment is just a few hours away, when chandrayaan-2 will land on the Moon. The whole country is waiting for that moment. The beats of scientists are increasing when Chandrayaan-2 will land on the Moon? When will Vikram Lander land on the Moon? But before that, AajTak will explain you about the journey of Chandrayaan-2 to the Moon. Watch the video.