जब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा हो तो फिर दवाएं ही उम्मीदों का सूरज बनकर रोशनी दिखाती हैं. भारत में अलग-अलग वैक्सीन्स पर तो काम चल ही रहा है, लेकिन इस बीच आयुर्वेद की औषधियां भी रिसर्च और ट्रायल का केंद्र बन गई हैं. IIT Delhi और जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस इंडस्ट्रियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने मिलकर आयुर्वेदिक जड़ी बूटी अश्वगंधा पर एक शोध किया है और इसमें पता चला है कि अश्वगंधा में एक ऐसा केमिकल कंपाउंड है, जो शरीर में कोरोना फैलने से रोक सकता है और इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में इंसानी शरीर की मदद कर सकता है.
A collaborative study by DAILAB in IIT Delhi and in AIST (National Institute of Advanced Industrial Science and Technology), Japan has recently discovered that Ashwagandha may hold an efficient anti-Covid-19 drug. The research team found that natural compounds from Ashwagandha and propolis have the potential to be effective anti-Covid-19 drug candidates.