कोरोना संकट के बीच आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकल रही है. सुप्रीम कोर्ट की सोशल डिस्टेंसिंग समेत तमाम गाइडलाइन्स के बीच रथयात्रा निकल रही है. रथयात्रा को लेकर पुरी और अहमदाबाद में खासा गहमागहमी है. आपको बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट के आदेश के बाद अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकल रही. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों को मंदिर परिसर में ही दर्शन की अनुमति है. सुबह मंगला आरती के बाद गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए और परंपरा के मुताबिक सोने के झाड़ू से सफाई की. उधर पुरी में, रथयात्रा की तैयारी जोरो पर है. देखें ये वीडियो.