जामा मस्जिद इलाके में एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये जामा मस्जिद के गली चूड़ी वालान का मामला है. बताया जा रहा है कि परिवार का एक सदस्य विदेश से लौटा था उसके बाद परिवार के सदस्यों में संक्रमण फैला. टेस्ट के बाद परिवार के 18 में से 11 सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से एक डेढ़ महीने का और एक 12 साल का बच्चा शामिल है. तीन की हालत गंभीर है जिन्हें दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देखें वीडियो.
11 members of a family in Jama Masjid area of Delhi have tested positive for Covid 19. A family member, who had travel history abroad, had earlier tested positive.