नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में गुरुवार को दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक नाबालिग ने फायरिंग की. जामिया इलाके के पास चली गोली में एक छात्र घायल हो गया. हमलावर नाबालिग बताया जा रहा है. इसी मुद्दे पर हल्ला बोल में चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता गौरव भाटिया और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अद्धयक्ष असदुद्दीन ओवैसी में तीखी बहस देखने को मिली. देखिए वीडियो.