दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी और उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में देशभर के छात्र एकजुट हो गए हैं. तमाम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नागरिकता कानून और दोनों यूनिवर्सिटी में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली में छात्रों का हुजूम इंडिया गेट पर उमड़ा और पुलिस एक्शन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पटियाला में पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र सड़कों पर उतरे और पुलिस के साथ-साथ सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. पुणे यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जामिया और AMU के छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया. बीएचयू में नागरिकता कानून के खिलाफ छात्रों ने रैली निकाली. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया. उधर दक्षिण में मद्रास यूनिवर्सिटी और हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जामिया और AMU के छात्रों के सुर में सुर मिलाया. हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नागरिकता कानून के खिलाफ मार्च निकाला.
Students across the country hit the streets on Sunday in solidarity with Jamia Milia Islamia University after Delhi Police entered the varsity campus and detained several students for alleged involvement in violent protests against the Citizenship Amendment Act (CAA). After initial reports of violence on Sunday, students from universities located in many parts of the country expressed solidarity with Jamia students and continued protest marches post-midnight. At Jamia, there were many students who had to be taken to hospitals after they were injured in the clash. Some students were paraded outside the campus by cops with their hands raised.