पिछले तीन साल में बीजेपी- पीडीपी सरकार ने जम्मू- कश्मीर में नर्मी से लेकर सख्ती तक हर उपाय आजमा लिया. ऑपरेशन ऑल आउट चला, तो वहीं बंदूक विराम से लेकर पत्थरबाजों को माफी तक मिली. लेकिन शायद हर फैसला दो उलट विचारधाराओं में फंस जाता. लेकिन अब वहां सरकार गिर गई और राज्यपाल शासन लग गया. तो क्या अब बदलेंगे कश्मीर के हालात? देखें- ये पूरा वीडियो.