श्रीनगर के फतेह कदल इलाके में बुधवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. हालांकि इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल पर्रे ने कहा कि कार्रवाई में 3 आतंकियों को मारा गिराया गया है. देखें- ये पूरा वीडियो.
Three terrorists have been killed and one cop injured in an encounter at Fateh Kadal in Srinagar .