मंगलवार को श्रीनगर के सफा कदल इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने के बाद तनाव बना हुआ है. अधिकारियों ने मंगलवार की मुठभेड़ के बाद श्रीनगर के सफाकदल इलाके में प्रतिबंध लगाए हैं, जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे. इनमें एक अलगाववादी नेता का बेटा भी शामिल था. मुठभेड़ में 15 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और चार सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए. इस पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता अशरफ वानी. देखिए ये रिपोर्ट.