जम्मू के शोपियां में दो आतंकियों के मारे जाने के बाद कवच बनी भीड़ बेकाबू हो गई है. हिंसक झड़पों के बाद जवानों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं. इस ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर हो गए है लेकिन बाकी चार घर के अंदर पनाह लिए बैठे हैं. हालांकि गोलीबारी में दो जवान भी घायल हुए हैं और कई नागरिक भी घायल हैं.