जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है. भारी मात्रा में गोला बारुद के अलावा एक ऐसी सीढ़ी भी मिली है- जिसकी जांच की जा रही है-कहा जा रहा है कि चीन में बनी ये सीढ़ी छोटे नदी नालों और खाइयों को पार करने में इस्तेमाल की जाती है. एलओसी पर लगी बाड़ को पार करने के लिए भी इस सीढ़ी को आतंकियों इस्तेमाल करते रहे हैं.