सीमा पार से पाकिस्तान ने आज हवाई सीमा का उल्लंघन किया. रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के आसपास एक पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर देखा गया है. यह हेलीकॉप्टर भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन करते हुए एलओसी के इस पार पुंछ तक पहुंचा है.
A Pakistani helicopter has been seen around the LoC in Poonch sector of Jammu and kashmir.