मार्कोस दिन और रात दोनों ही वक्त वुलर झील में ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. अब हम आपको ले चलते हैं, रात के एक खास ऑपरेशन पर. दो हाई स्पीड बोट पर सवार होकर हम मार्कोस कमांडो उसके साथ रात के अंधेरे में वूलर झील की पेट्रोलिंग पर निकले. दिन के मुकाबले रात में वुलर झील की लहरों में ऑपरेशन को अंजाम देना मुश्किल होता है. लहरें शांत है लेकिन खतरा ज्यादा है आतंकी छोटी बोट के सहारे घुसपैठ की फिराक में है. झील के आस-पास का जंगल और पेड़ की आड़ ऑपरेशन को और मुश्किल बना देता है. दिन की तरह ही रात में भी मार्कोस पूरी तेजी के साथ वूलर झील का चप्पा चप्पा छान रहे हैं. वुलर झील से मनजीत नेगी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.