टेलीविजन पर पहली बार कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ मार्कोस कमांडो का लाइव ऑपरेशन. कश्मीर में मौजूद एशिया की सबसे बड़ी झील में दुनिया के बेहतरीन मार्कोस कमांडो का फुल एक्शन. पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के नापाक गठजोड़ को नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय सेना और नौसेना का साझा मिशन. मीठे पानी की सबसे बड़ी वूलर झील में आतंक का जहर फैलाने वाले आतंकियों के लिए मार्कोस कमांडो और सेना की घातक टीम का डबल डोज. एलओसी से लगे ऊंचे पहाड़ी गाँव में आतंकियों के सफाए के लिए सेना और वूलर झील में मार्कोस का ऑपरेशन.