जम्मू कश्मीर में मुसीबत की बर्फबारी हुई है. तीन सौ किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बर्फबारी की वजह से पांच दिन से बंद है. हजारों ट्रक रास्ते में फंसे हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मौसम में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है.
कश्मीर घाटी की जीवन रेखा पर किस तरह बर्फबारी की मार पड़ी है. हाईवे पर हजारों ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई है. बर्फबारी ने वाहनों का रास्ता रोक रखा है. जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बनिहाल टनल पर से बर्फ हटाने का काम चल रहा है. रास्ता साफ करने के लिए बर्फ काटने वाली मशीनें लगाई गई हैं.