केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 2 चरणों में 35 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. जम्म-कश्मीर में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने को है. इसके बाद देश में अटकलों का दौर चल रहा है कि राज्य में कुछ बड़ा होने वाला है. इससे घाटी के नेता फिक्रमंद हैं. इसी ते चलते महबूबा मुफ्ती के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की देखें वीडियो.
National conference delegation headed by vice president Omer Abdullah met Governer Satya Pal Malik over panic and rumours in Kashmir. Omer Abdullah along with his party senior members met Governer. After brief meeting with Governer of JK state Omer Abdullah addressed press conference on which he said, after order issued by Government to tourists and Amarnath pilgrims leave valley panic gripped in Kashmir valley. Watch video.