जो आतंकवादी भारत की संसद से लेकर पठानकोट एयरबेस तक दहशतगर्दी की अनगिनत वारदातों को अंजाम देकर हमें खून के आंसू रुलाता रहा, हिंदुस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने उसी आतंकवादी के भांजे को कश्मीर में ऐसी मौत दी कि सरहद पार बैठे उसके मामा की भी रूह कांप उठी. मौलाना मसूद अज़हर का भांजा तल्हा रशीद अपने गुर्गों के साथ घाटी में आतंकवाद फैलाने के इरादे से घुस आया था, लेकिन उसे शायद ये गुमान नहीं था कि यहां भारत के जांबाज़ उसकी मौत का परवाना लिए बैठे हैं. घाटी में हुए एक एनकाउंटर में रशीद के साथ-साथ उसके दो साथी भी साफ़ कर दिए गए.