जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल रेंज में भारी बर्फबारी हुई है. इससे चारों तरफ बर्फ जमने से जनजीवन प्रभावित हो गया. गुरुवार सुबह राजौरी में मशीनों के जरिए बर्फ हटाए जाने का काम शुरू किया गया है. उम्मीद है अगले 3 दिन में मुगल रोड पर रास्ता खुल जाएगा.
The snow clearance process is underway in Rajouri of Jammu and Kashmir on Nov 21. The snow was being cleared on Mughal Road. The roads were blocked at Pir Panjal Range following heavy snowfall. Heavy snowfall affected normal lives also.