जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा कस्बे में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई. दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सेना के अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि सेना की 3 आरआर और एसओजी की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह टाउन के बंगंदर मोहल्ले में तलाशी अभियान शुरू किया था. टीम को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिले थे. जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध जगह की तलाश शुरू की तो आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई.
Two terrorists were neutralised in an early morning encounter with security forces in Bagender Mohalla of Bijbehara in Anantnag district, South Kashmir on Thursday. A search operation is underway. The police have revealed that incriminating material, including arms and ammunition, were recovered from the site of the encounter and they are registering a case.