जम्मू कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों ने सीआरपीएफ की पोस्ट पर फायरिंग की है. फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अब तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है जबकि तीन आतंकी घिरे हुए हैं. सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है. हमला उस वक्त हुआ जब पुलिस ने हाईवे पर एक ट्रक को रोका. इसके बाद ट्रक में छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी जवाब में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.
The Jammu and Kashmir police intercepted a Srinagar bound truck at Bann toll plaza on Jammu-Srinagar highway. The truck bound terrorists fired on police triggering an encounter. One policeman injured, one terrorist killed. Encounter is going on. Two explosions were heard near Bann toll plaza on Jammu-Srinagar highway where the encounter between terrorists and security forces is underway.