झारखंड के जमशेदुपर के गांवों में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. शहर के पास कई गांवों में हाथी अंदर तक घुस आए हैं और दर्जनों गांवों को हाथियों के दल ने काफी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के दल में करीब 30 हाथी थे और पूरे गांव में आतंक इस कदर फैला कि लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर हाथियों को भगाने में जुट गए. माना जा रह है कि हाथियों का झुंड पास के जंगलों से होता हुआ गांवों में आ घुसा है. वन विभाग को सूचना दे दी गई है लेकि हाथियों को निकालने में वो अभी तक फेल रहे.