कोरोना को मात देने के लिए 14 घंटे का जनता कर्फ्यू शुरू हो गया है. अगले 14 घंटे आपकी परीक्षा की घड़ी है. आपको घर पर रहकर कोरोना को फैलने से रोकना है. देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में जनता कर्फ्यू और भी जरूरी हो गया है. जनता कर्फ्यू के लिए देश पूरी तरह तैयार है. रविवार सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. जनता कर्फ्यू में हमें खुद को अपने ही घरों में सुरक्षित रखना है और देश में संक्रमण को बढ़ने से रोकना है.देखिए दिल्ली, भोपाल, लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ से ग्राउंड रिपोर्ट.
India observe Janata curfew on Sunday amid rise in Coronavirus cases in the country. Streets of busiest cities wear deserted look in view of Janta curfew. Our correspondents bring to you ground report from Delhi, Bhopal, Lucknow, Jaipur and Chandigarh.