नागरिकता कानून के विरोध में अभी भी लोग अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. 17 दिसंबर को IIT कानपुर ने नागरिकता कानून के विरोध में मोर्चा खोला और IIT प्रशासन की इजाजत के बगैर कैंपस में नारेबाजी की. विरोध करने वाले छात्रों ने सरकार पर हमला करने के लिए पाकिस्तानी शायर फैज के नज्म को हथियार बनाया. जिसके बाद से ही फैज अहमद फैज की नज्म पर बवाल मचा हुआ है. इस वीडियो में NRC, NPR और CAA पर गीतकार जावेद अख्तर के साथ देखें खास बातचीत.
Watch an exclusive interaction with lyricist Javed Akhtar. In this video, Javed Akhtar talks about NRC, NPR and CAA. Javed Akhtar questions Modi government over CAA. See how Javed Akhtar justifies the protest against CAA in Assam. Watch the video.