जम्मू-कश्मीर में कुछ दिनों की खामोशी के बाद आतंकियों ने फिर से दुस्साहस दिखाया है. कल शाम उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान को अगवा कर मार डाला. अगवा जवान जावेद अहमद डार को छुड़ाने के लिए सुरक्षाबलों ने एक बड़ा अभियान छेड़ा था, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. आतंकियों ने तीन हफ्ते पहले औरंगजेब को निशाना बनाया था. साल भर पहले लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को उस वक्त अगवा कर लिया जब वो एक शादी में आए थे और अब जावेद अहमद डार को शहीद कर दिया जब वो अपने घर आए थे. शहीद डार को आज शोपियां में श्रद्धांजलि दी गई है.