जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर जबरदस्त हंगामा हुआ, इस बार छात्रों ने मिलकर विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस के विरोध में हंगामा किया, आक्रोशित छात्रों को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों को वॉटरकैनन तक चलाना पड़ा. जेएनयू में ये हंगामा इसलिए बरपा है क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस में इज़ाफा कर दिया है, देखिए कितनी फीस बढ़ाई गई.
JNU students have been protesting against a massive hike in hostel fees, saying it will drive out about 40 percent of students who come from economically weaker sections of society.