असम के इंफाल जिले के खुमान लंपक में आर्मी के ट्रांजिट कैंप पर हुए आईईडी बम ब्लास्ट हुआ. धमाके में असम राइफल्स का एक जवान शहीद हो गया. धमाके में तीन अन्य घायल भी हुए हैं. अज्ञात उग्रवादियों ने असम राइफल्स के शिविर के पास ये बम लगाया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.