महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर रार जारी है. शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसका शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. इसी बीच राज्य में सियासी हलचल भी तेज हो गई है. एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल अजित पवार को मनाने उनके घर पहुंचे. देखें आजतक से बातचीत में उन्होंने क्या कहा.
The political fight for Maharashtra's throne has intensified. The fight has now reached the supreme court. Apart from that, NCP is making efforts to bring back Ajit Pawar to the party fold just a day after he sided with the BJP. NCP legislature party leader Jayant Patil made efforts to convince Ajit Pawar. Watch Video.