जनता दल यूनाइटेड की बैठक करीब 5 घंटे तक चली. मुख्यमंत्री आवास में हुई इस बैठक में पार्टी ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए उम्मीदवारों के चयन के लिए एक कमिटी बनाई गई है. साथ ही पार्टी ने सदन में सिटिजनशिप बिल का भी विरोध करने का फैसला किया है. देखें- ये पूरा वीडियो.
Janta Dal United meeting lasted about 5 hours. In the meeting that held in the Chief Minister residence, the party has made many important decisions. Party said that it would vote against the controversial Citizenship Bill when it is tabled in the Rajya Sabha. Watch this video.