आईआईटी जी में टॉपर ने सबसे मुश्किल इम्तिहान में बाजी मार के कमाल कर दिया है. पंचकूला के सर्वेश मेहतानी नंबर वन पर रहे जबकि रैंकिंग 2 पर कब्जा रहा पुणे के अक्षत चुग और तीसरे पायदान पर दिल्ली अन्नय अग्रवाल. ये सभी वो हीरे हैं, जो देश के लिए दमकेगे और विकास में चमकेंगे. ये सभील आजतक पर हमारे साथ हैं.