पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने आजतक से खास बातचीत में पुलवामा हमले पर खुलकर बात की. उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि ये हमला बेहद अमानवीय था. साथ ही उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर पाकिस्तान पर हमला किया गया तो ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी की सबसे बड़ी भूल होगी. मुशर्रफ ने कहा कि कश्मीर की समस्या को सुलझाना ही होगा. साथ ही बोले कि पाकिस्तान को धमकी देना बंद कीजिए.
Former Pakistan president General Pervez Musharraf said the Pulwama terror attack was a terrible event to have occurred, but there was no reason to believe that the Pakistan government was party to it. He said, India has been wrongly accusing Pakistan over everything. It's time you stopped it. He also said, Modi ke dil mein inn logon ke liye koi aag nahin hai. Agar hoti toh woh pehle woh Kashmir ka maslaa suljhaatey.